School Anthem  

  विद्यालय स्तुति गान  

दुआ से गुरु की है विद्यालय प्यारा
गुरु नानक आँखों का अनमोल तारा
समय हमने अपना यहाँ जो गुजारा
वही जिंदगानी में सबसे है प्यारा
ये है गुरु नानक की विद्यक सोसायटी ।


उमंग, तरंगे नया जो भी है,
लगन है जूनून मगर होश भी है,
बड़े ख्वाब अपने, नये पंख चाहें,
जो शिक्षा मिली उसमे जीवन सँवारा,
ये है गुरु नानक की विद्यक सोसायटी ।


भरा है मोहब्बत से हर कोई जैसे,
यहाँ जो गुरु है वो माता-पिता से,
जो सीधा है रास्ता, चलाया है उसपर,
हम सबने मिलकर, सिखाया सुधारा,
ये है गुरु नानक की विद्यक सोसायटी ।


यहाँ से निकलकर उड़ेंगे गगन मे,
करेंगे तेरा नाम रोशन चमन में,
मगर ये भी है दिल यहीं पर रहेगा,
तेरा जर्रा-जर्रा है हम सबको प्यारा,
ये है गुरु नानक की विद्यक सोसायटी ।


दुआ से गुरु की है विद्यालय प्यारा
गुरु नानक की आँखो का अनमोल तारा
समय हमने अपना यहाँ जो गुजारा
वही जिंदगानी में सबसे है प्यारा
ये है गुरु नानक की विद्यक सोसायटी ।